
उरई। युवा पत्रकार नितिन याज्ञिक को आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है। इस उपलक्ष्य में साथियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। नितिन ने पत्रकारों के हित में हर तरह के संघर्ष के लिए तत्पर रहने का वायदा किया है।
आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन आपवा के प्रदेश अध्यक्ष अतुल चन्द्र अवस्थी ने नितिन याज्ञिक को जालौन का जिलाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। पत्रकारिता में परास्नातक की डिग्री हासिल किये नितिन आठ सालों से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस मौके पर आपवा के बुन्देलखण्ड प्रभारी विशाल वर्मा ने कहा कि पूरे बुन्देलखण्ड में संगठन मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा। जिसके बाद अंचल के सभी जनपदों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर आगे की कार्यनीति तय की जायेगी।
इस मौके पर मयंक गुप्ता, महावीर याज्ञिक, शेलेन्द्र प्रताप, रविन्द्र गौतम, प्रदीप महतवानी, शिवम सिंह, विक्की परिहार, आशीष शिवहरे, मयंक सैनी, मुवीन खान, सुरेन्द्र राजावत, नसीम सिद्धीकी, सिराज, अफरोज शेख, महेन्द्र गौतम आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment