
उरई। आज शहर के इमामों, उलेमाओं व जिला इमामों के संगठन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर को दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि राष्ट्रीय न्यूज चैनल न्यूज 18 इंडिया द्वारा गत 15 जून को शाम साढ़े सात बजे एंकर अमिष देवगन के द्वारा हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमत उल्ला की शान में बहुत बड़ी गुस्ताखी की है जो कि नाकाबिले बर्दाश्त है। इसके एंकर अमिश देवगन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सजा दी जाए एवं इस न्यूज चैनल पर आजीवन लगाया जाए। ज्ञात हो कि हजरत मोईनुद्दीन ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी रहमत उल्ला अलैह को चाहने वाले मुरीद भारत वर्ष सहित पूरी दुनिया में मौजद हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई करोड़ों लोग इनमें आस्था रखते हैं। एंकर द्वारा की गई गुस्ताखी से करोड़ो लोगों में गम व गुस्सा व्याप्त है। इस मौके पर शहर इमाम हाफिज जमील कादरी, कारी शमसुल कमर कादरी, शहर काजी शकील बेग रहमानी, हाफिज अजीज बरकाती, हाफिज यूसुफ कादरी, शफीकुर्रहमान कश्फी सहित हुफ्फाज इकराम आदि लौग मौजूद रहे।






Leave a comment