
उरई | राष्ट्रीय जनसंघ मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ दुबे , प्रदेश मंत्री कमल मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष छोटू खान के नेतृत्व में हथना बुजुर्ग में संगठन की बैठक हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सौरभ दुबे ने कहा कि आप सभी के प्रयासों से पार्टी को जिले में आगे तक ले जाना है और मजबूत भी बनाना है | कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं|
प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की | इस मौके पर सौरव बाबा जालौन , सूर्यांशु कालपी, राम तिवारी हदरुख , रोहित, अंशु कुशवाहा, राघव सिंघल , प्रिंस बाबा , सौरव मिश्रा , ठाकुर अमजद खान, रामजी , आशीष पाठक, साजन चौहान, मानवेंद्र कुशवाहा , शुभम , प्रद्युमन , कुलदीप, रामू , शालू , अभिषेक, हनुमंत पटेल, दीपक, चंद्रप्रकाश , संदीप, कल्लू , नीरज कुशवाहा जखा , आनंद ठाकुर माधवगढ़, अक्षय कालपी , अमरजीत भदौरिया आदि मौजूद रहे |






Leave a comment