
उरई. 2 दिन की शान्ति के बाद सोमवार को जनपद में कोरोना ने फिर से फन काढ दिए. दोपहर तक आयी रिपोर्ट के मुताबिक़ एक साथ 10 नये कोरोना मरीज इसके तहत प्रकाश में आ गए हैँ जिनमें 3 उरई नगर, 1कोंच, 4 जालौन, 1 नदीगांव और 1गोरन ग्राम से है.
उरई के मरीजों में एक मोहल्ला कृष्णा नगर, 1मैकनिक नगर,और एक तिलक नगर मोहल्ले का है. जालौन में 3 महिलाएं महिलायें मोहल्ला तोपखाना और 1रापटगंज की है. कोंच में मोहल्ला तिलक नगर, नदीगांव में ग्राम तजपुरा में 1 व्यक्ति और डकोर विकास खंड के ग्राम गोरन में महिला संक्रमित पायी गयी है.






Leave a comment