
विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में वितरित किए गए मास्क
कालपी। कालपी कोतवाली के अतिथि गृह में क्षेत्रीय विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में पुलिस विभाग के लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित किए गए।
शनिवार की दोपहर बारह बजे कोतवाली कालपी के अतिथि गृह में आयोजित मास्क वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय भाजपा विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने कहा कि कोरोना महामारी एक खतरनाक बीमारी है। इसको हम यदि सावधान रहेंगे तभी भगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के दिए गए नियमों का सभी पालन करें। पुलिस अपना काम ठीक कर रही है। कोई शिकायत नहीं है लेकिन इस कोरोना काल में लोग आर्थिक रूप से भी परेशान हैं इसलिए मानवीय दृष्टिकोण से काम करने पर बल दिया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना ने कहा कि सरकार के नियमों का सही तरीके से पालन हो। अपराधियों के साथ कठोर कार्रवाई हो परंतु भले आदमी के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए जिससे लोगों को लगे कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है। उन्होंने कहा कि मेरी बात मत सुनिए कोई परेशानी नहीं है लेकिन हमारे मार्गदर्शक व इस क्षेत्र से विधायक जिनका अपना राजनैतिक अनुभव है इनको इग्नोर करना ठीक नहीं है। आप लोग स्थाई हैं तथा हम लोग अस्थाई हैं इसलिए हम लोगों का सहयोग लेकर और अच्छा कार्य किया जाए। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने उपस्थित पुलिसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग यदि कोई चेकिंग कर रहे हैं और उस दौरान यदि किसी जनप्रतिनिधि का फोन आता है तो बात करिए तथा पूरे मामले को बताइए तथा उसको अपने ईगो से दूर रखिए। जनप्रतिनिधियों का सम्मान करने व रखने की बात कही। इससे पूर्व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने क्षेत्रीय विधायक व जिलाध्यक्ष का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को मास्क वितरित किए। इस दौरान पिंटू मार्बल उरई द्वारा पांच सौ मास्क कोतवाली पुलिस को दिए गए। इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा, एसएसआई धीरेंद्र कुरील, उपनिरीक्षक रविशंकर मिश्रा, सुनील कुमार सैनी, हरीशंकर अवस्थी, अजय कुमार सिंह, कमल किशोर, कमल प्रताप, अशोक कुमार, गजेंद्र सिंह उपनिरीक्षक के अलावा भाजपा कोषाध्यक्ष राकेश पुरवार टिल्लू, व्यापार मंडल महामंत्री सुनील पटवा, धीरेंद्र कुमार, बृजेश शर्मा, शिवकुमार रावत, जितेंद्र परिहार, आकाश जैन, रणविजय सिंह, ब्रह्मदेव, संजय, विनीत मिश्रा, राकेश, अंकित पांडेय, राव वीरेंद्र, सत्यभान, विष्णु कुमार, इंद्रीश, लोचन सिंह, विनय, राजीव कुमार, आदर्श तिवारी, घनश्याम मिश्रा, रितेश, योगेंद्र, कुसुमलता तिवारी, नेहा, संध्या, सीता, कुंती, गायत्री, द्रौपदी, रश्मि, दिव्या आदि बड़ी संख्या में पुलिस स्टाफ मौजूद था।






Leave a comment