
उरई ।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हाईस्कूल एवं इंटर के छात्र/छात्राओं को उनके घर जाकर सम्मानित करने संबंधी विधायकों को दिये निर्देशों का पालन करते हुए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है ।
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने आज सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज नया रामनगर की मेधावी छात्रा साक्षी दीक्षित पुत्री स्वर्गीय राम जी दीक्षित को उनके नया रामनगर नगर स्थित आवास पर पहुंचकर स्मृति चिन्ह , मास्क,अंग वस्त्र,सैनिटाइजर आदि भेंट कर सम्मानित किया। छात्रा साक्षी दीक्षित ने हाईस्कूल परीक्षा में 90 दशमलव 90.33 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पांचवां स्थान हासिल किया है। छात्रा साक्षी का कहना है कि उसकी इच्छा जज बनने की है ताकि वह अपने ताऊ मोहन दीक्षित प्रधान चतेला की इच्छा को पूरा कर सकें ।इसी तरह सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने नया रामनगर में ही सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के मेधावी छात्र हाईस्कूल परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले अभय प्रताप सिंह पुत्र राजकुमार प्रजापति के आवास में पहुंचकर उन्हें भी सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा के नगर अध्यक्ष द्वितीय डा गिरीश चतुर्वेदी, विधायक प्रतिनिधि प्रशांत तिवारी , हरेंद्र विक्रम सिंह, धर्मेंद्र पाल ,रामू गुप्ता ,सोनू परिहार, राहुल गौतम आदि भाजपाइयों के अलावा सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज नया राम नगर के शिक्षक सतीश नामदेव भी उपस्थित रहे और उन्होंने मेधावी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। सदर विधायक श्री वर्मा ने कहा कि हमें इन मेधावियों के प्रदर्शन पर गर्व है और उम्मीद है कि वह आगे की कक्षाओं में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और अन्य छात्रों के लिए मिसाल बनेगे।
विधायक ने छात्रों के पूरे परिवार को मास्क, सेनिटाइजर और गमछा इत्यादि कोरोना से बचाव के उपकरण उपलब्ध कराये और महामारी रोकने के लिए सोशल डिस्टेसिंग के उपाय का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्णय लिया है कि जिन रास्तों में मेधावी छात्र छात्राएं रह रहे हैं उन रास्तों का नाम भी उन्हीं के नाम होंगे।






Leave a reply to Himanshu Prajapati Cancel reply