उरई। जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से जल संरक्षण कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुयी। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि पानी की एक एक बूंद बचाने के संकल्प के साथ कार्य करना होगा। वर्षा जल संचयन को बढावा देने के लिये लोगो को पे्ररित करने का आवाहन उन्होने किया।
जिला युवा अधिकारी रविदत्त शर्मा ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय के निर्देश पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा जल संरक्षण का जो कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है उसके तहत जिले के 5 विकास खण्डों में प्रचार प्रसार और जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
जिलाधिकारी ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को पानी बचाने और जल के विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव , जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल , प्रभागीय वनाधिकारी अंकेश कुमार श्रीवास्तव , अधिशाषी अभियन्ता लघु सिचाई विजय कुमार, जिला सूचना अधिकारी केवी मिश्र और अरविन्द कुमार संज्ञा आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts