सिरसाकलार-उरई।
नव विवाहिता की रहस्यमय तरीके से ससुराल में मौत हो गयी। उसकी शादी गत 15 जून को ही हुयी थी। मृतका के पिता ने पोस्टमार्टम के लिये प्रार्थना पत्र दिया है।
शनिवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे गांव के शिवम दोहरे की 23 वर्षीय पत्नी अंजली की अज्ञात कारणों से अकाल मौत हो गयी। बताया जाता है कि पिछले महीने की 15 तारीख को ही वह विवाहित होकर आयी थी। उसका विवाह धूमधाम से किया गया था। इस तरह उसके अवसान से लोग सन्न रह गये और पूरा परिवार गमगीन हो गया है।
अंजली का मायका माधौगढ़ थाने के अटा गांव में है। उसकी मौत की सूचना पर थाना प्रभारी दिनेश कुरील तत्काल मौके पर पहुंच गये। बाद में सीओ जालौन रविन्द्र गौतम भी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने बताया कि मृतका के पिता शांतिस्वरूप व मायके से अन्य परिजन आये थे। उनके द्वारा पोस्टमार्टम के लिये एप्लीकेशन दी गयी है हालांकि उन्होंने किसी के खिलाफ रिपोर्ट कराने के लिये कोई तहरीर नहीं दी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौके के कारण पर से पर्दा उठेगा जिसके आधार पर कोई कार्रवाई की जायेगी।








Leave a comment