उरई।
उरई कोतवाली क्षेत्र में कानपुर झांसी हाईवे पर बच्चों से भरी स्कूली बस के सड़क किनारे खाई में पलट जाने से बड़ा हादसा होते होते टल गया।
बताया जाता है कि रामश्री देवी पब्लिक स्कूल की यह बस स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को उनके घर छोेड़ने जा रही थी। बस में एट, पिरौना और पूॅछ तक के 22 बच्चे सवार थे। गनीमत है कि बस पलटने के बाद भी किसी को गंभीर चोट नहीं लगी।







Leave a comment