ईमानदारी की मिसाल कहे जाने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राघवेन्द्र गुर्जर को भारत विकास परिषद ने किया सम्मानित


जालौन-उरई।
भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस और द्वितीय अधिष्ठापन समारोह में साफ सुथरी समाजसेवा के लिये पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह गुर्जर व सेवा कार्य के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सर्जन डा. गरिमा सिंह का सार्वजनिक अभिनंदन किया।
सेठ वीरेन्द्र कुमार महाविद्यालय गूढ़ा परिसर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों ने महाविद्यालय में पौधरोपण किया। तदुपरांत राजनीतिक शुचिता के लिये पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह गुर्जर और चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये डा. गरिमा सिंह, समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये राम राजा निरंजन व नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल का माल्यार्पण कर और शाॅल उढ़ाकर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश में सातवीं रैंक हासिंल करने वाले पूर्णादेवी इण्टर काॅलेज के छात्र राज प्रजापति और आईआईटी में चयनित छात्र पार्थ पुुरवार को भी इसी तरह सम्मानित किया।
इसके पूर्व भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव अजय इटौरिया, राष्ट्रीय उप चेयरमेन जीवनराम गुप्ता, प्रांतीय संरक्षक हरीमोहन पुरवार, लखनलाल चंदइया, राजेश गुप्ता, श्रीमती ऊषा सिंह निरंजन और डा. जूही निरंजन ने प्रमुख शाखा के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, सचिव अखिलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, महिला संयोजिका श्रीमती ऊषा गुप्ता, श्रीमती कंचन अग्रवाल व सम्पूर्ण कार्यकारिणी को दायित्व ग्रहण का संकल्प कराया। नये सदस्यों को भी शपथ दिलवाई गयी। कार्यक्रम को सफल संचालन धीरेन्द्र बाथम ने किया। शिक्षाविद डा. नितिन मित्तल ने अतिथियों को स्वागत किया। अभिषेक श्रीवास्तव एडवोकेट, पंकज अग्रवाल, जेपी मिश्रा, सुशील गुप्ता, सतीश सेंगर, पे्रम कुमार गुप्ता भी स्वागत में शामिल रहे।
समाजसेवी एवं शिक्षाविद मधु सिंहल, प्रदीप द्विवेदी, प्रदीप तिवारी, डा. कपिल गुप्ता, सत्येन्द्र खत्री, सुनील गुप्ता ने सभी को सम्मान पत्र वितरित किये।
अपने उदबोधन में राघवेन्द्र सिंह गुर्जर ने सम्मान के लिये भारत विकास परिषद का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने उपस्थित सदस्यों एवं मातृ शक्ति से अपील की कि वे नगर को स्वच्छ रखने के लिये स्वप्रेरणा से कृत संकल्प हों। ब्लाॅक प्रमुख रामराजा निरंजन ने स्वास्थ्य केन्द्र के महिला प्रसूति विभाग में एसी इनवर्टर प्रदान करने की घोषणा की। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने प्रत्येक मौके पर जनता की सेवा के लिये उपलब्ध रहने का संकल्प दोहराया।
प्रमुख शाखा के उपाध्यक्ष मृत्युंजय श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अनिल पुरवार, प्रशांत पुरवार, डा. भूपेन्द्र सिंह पटेल, गौरव गुप्ता, गिरीशनंदन द्विवेदी, पीयूष गुप्ता, अनुरूद्ध विश्नोई, राजीव गुप्ता, संतोष पोरवाल, अनिल महेश्वरी, सौरभ अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, श्रीमती अंजू श्रीवास्तव, श्रीमती वंदना सोनी, शालिनी पोरवाल, रेनूू द्विवेदी, सृष्टि पुरवार, रश्मि विश्नोई, निधि अग्रवाल, समीक्षा पुरवार, शालू अग्रवाल, शैलजा मित्तल, सुनीता श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव, किरन अग्रवाल, उमा गुप्ता, सुमन गुप्ता को भी अतिथियों ने सम्मान पत्र प्रदान किये।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts