उरई।
एट में शनिवार को पुलिस का मानवीय चेहरा देखने में आया। प्रभारी निरीक्षक केपी सरोज आज जब क्षेत्र के भ्रमण के लिये निकले थे तो उनकी नजर करेंट की चपेट में आये एक बच्चे पर पड़ी। सजग होकर तत्काल उन्होंने गाड़ी रूकवाई और नीचे उतरकर लकड़ी के माध्यम से बच्चे को करेंट की चपेट से बचाया और अस्पताल पहंुचाया। एक पुलिस के इस तत्पर प्रयास से बच्चे की जान बच गयी। उसके अभिभावकों ने पुलिस का लाख लाख शुक्रियादा किया। लोगों ने भी पुलिस के इस काम को खूब सराहा।







Leave a comment