उरई।
कोंच में गला रेते जाने से मृत महिला का शव मिलने की गुत्थी का एक दिन बाद ही खुलासा हो गया है। उसकी हत्या को लेकर उसके कथित प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोंच के सीओ राम सिंह का दावा है कि गिरफ्तार किया गया सोनू कुशवाहा निवासी मुहल्ला जवाहर नगर माधौगढ़ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
मालूम रहे कि सोमवार को कोंच के मुहल्ला गांधीनगर के सभासद महेन्द्र कुशवाहा ने पुलिस को लगभग 30 वर्ष उम्र की एक महिला का शव पड़ा होने की जानकारी दी थी। जिसके गले में चोट के निशान थे। पुलिस ने 302 का मुकदमा अज्ञात में कायम कर छानबीन की तो पता चला कि थाना कैलिया के पीपरी गांव निवासी पहलवान सिंह कुशवाहा की उक्त पुत्री रोशनी का विवाह माधौगढ़ के मूलचरन उर्फ मुनू कुशवाहा के साथ हुआ था जिससे उसे एक पुत्र भी है। 3 जून 2021 को मुनू कुशवाहा की हत्या हो गयी थी। इसकी जांच में पता चला कि रोशनी के विवाहेतर प्रेम संबंध सोनू कुशवाहा से हो गये थे और सोनू व उसके एक साथी पवन सिंह राजावत निवासी बिरिया थाना माधौगढ़ के साथ मिलकर रोशनी ने ही अपने पति मूलचरन कुशवाहा को रास्ते से हटाने के लिये उसकी हत्या की थी। इस आधार पर तीनों लोग गिरफ्तार कर लिये गये थे जो जमानत पर थे। रोशनी सोमवार को अपने बच्चे व पिता के साथ कोंच में आयी थी तो सोनू ने उससे संपर्क किया। लोगों ने रोशनी को सोनू के साथ उसकी मोटर साइकिल पर बैठकर जाते देखा। बाद में रोशनी की हत्या हो गयी।
इन तथ्यों के मद्देनजर सोनू का पता लगाकर पुलिस ने उसे दबोच लिया। सख्ती से पूंछताछ करने पर सोनू ने बताया कि रोशनी किसी और से भी बात करने लगी थी और उससे खर्चा लेकर कुछ दिन पहले जयपुर गयी थी। इसलिये वह रोशनी से नाराज था। सोमवार को जब वह अपनी पिता के साथ कोंच आयी थी तो वह उससे मिला और मोटर साइकिल पर बैठाकर उसे मुहल्ला गांधीनगर की तरफ एकांत में ले गया जहां उसने रोशनी से उसके नये प्रेमी के बारे में पूंछा तो झगड़ा होने लगा। इसी दौरान छुरा से उसका गला रौंदकर मैने उसकी हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस को हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून सने कपड़े बरामद हो गये हैं।







Leave a comment