उरई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश के क्रम में विकास खंड रामपुरा में मिशन वात्सल्य के तहत ब्लाॅक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति और बाल विवाह निरोधक कमेटी की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बाल समिति के सदस्यों ने बाल संरक्षण सेवाओं के अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के सशक्त संरक्षणात्मक परिवेश का निर्माण, उचित पालन पोषण, बच्चों को हिंसा व दुर्व्यवहार से बचाने, बाल विवाह रोकथाम, परित्यक्त नवजात शिुशुओं के मिलने पर थाने पर तत्काल सूचित करें तथा ग्राम स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की समय समय पर बैठक कराने पर जोर दिया। ब्लाॅक स्तरीय अगली त्रैमासिक बैठक में सुरक्षा एवं संरक्षण की आवश्यकता की श्रेणी में आने वाले बच्चों को चिन्ह्ति कर कार्यवृत्ति प्रस्तुत करने की संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की गयी।
संरक्षण अधिकारी जूली खातून ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि इस वर्ष बाल विवाह में कमी परिलक्षित हुयी है।
बैठक में प्रभारी खंड विकास अधिकारी भारत सिंह, संरक्षण अधिकारी जूल खातून, बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता वीर सिंह, बलवान सिंह व आंगनबाड़ी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।







Leave a comment