दीपराज ने मेधावी छात्र अभिनंदन में पहली, दूसरी और तीसरी पायदान के बच्चों का किया सम्मान


कालपी-उरई।
महेबा ब्लाॅक के सरसई में संचालित लवकुश कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मेधावी छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सपा के जिलाध्यक्ष दीपराज सिंह गुर्जर और विशिष्ट अतिथि के बतौर चुर्खी क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कृष्णगोपाल यादव ठेकेदार उपस्थित हुये। अतिथियों ने अपने कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलन से हुयी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्य रामनरेश याज्ञिक ने दीपराज गुर्जर का और सहायक अध्यापक मेहरबान सिंह कुशवाहा ने कृष्णगोपाल यादव का माल्यार्पण किया। तदुपरांत विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना गायी गयी। छात्र छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत भी गाया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा और कालपी क्षेत्र के वर्तमान विधायक विनोद चतुर्वेदी भी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे लेकिन कतिपय कारणों से उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया। दीपराज सिंह गुर्जर ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि आप लोग मेहनत से पढ़ाई करें क्योंकि शिक्षा ही उन्नति का मूल्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के जिला महासचिव महेन्द्र पाल सिंह गुर्जर उर्फ बब्बू बाबा ने और संचालन लवकुश कन्या पूर्व माध्यमिक में कार्यरत सहायक अध्यापक महेन्द्र कुमार द्विवेदी ने किया।
इस मौके पर गांव के वरिष्ठ वयोवृद्ध नागरिक, अध्यापक बंधु, पत्रकार जीवन यादव, सलमान खान, पुष्पेन्द्र सिंह दोहरे, विजय करन गौतम आदि मौजूद रहे। ग्राम पंचायत सदस्य रामनरेश याज्ञिक ने अतिथियों को मां सरस्वती का चित्र स्मृति चिह्न के तौर पर दिया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामसिंह कुशवाहा ने आभार जताया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मांडवी कुमारी, नीलम देवी, पूजा देवी, सहायक अध्यापक रामनारायण पाल, कमलेश कुमार जाटव, मेहरबान सिंह, मेहर प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की व्यवस्था में हाथ बटाया।

Leave a comment