————————————————-
कोंच (जालौन) जिले के जाने-माने पत्रकार और कई सामाजिक सांस्कृतिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार एवं रंगकर्मी रमेश तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पत्रकारिता सम्मान प्रदान करेगा।
कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि जिले के वरिष्ठ पत्रकार, श्रेष्ठ रंगकर्मी, रामलीला विशेषज्ञ, कोंच की विश्व प्रसिद्ध रामलीला के सबसे मजबूत स्तंभ पं रमेश तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनकी स्मृति में पं रमेश तिवारी पत्रकारिता स्मृति सम्मान को प्रदान करेगा। पं रमेश तिवारी पत्रकारिता स्मृति सम्मान से पत्रकारिता क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले सूबे के पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि चतुर्थ कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 22 सितम्बर से हो रहा जिसमें पं रमेश तिवारी पत्रकारिता स्मृति सम्मान को प्रारम्भ किया जायेगा।
पारस ने बताया कि श्री तिवारी हृदय की गहराइयों से फेस्टिवल से जुड़े थे और प्रथम बार ऑफलाइन आयोजित हुये तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया था। पारस ने यह भी बताया कि कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द्वारा पं रमेश तिवारी पत्रकारिता स्मृति सम्मान 2023 के लिए पात्र व्यक्ति की भी खोज प्रारम्भ हो गई है।







Leave a comment