उरई।भारत विकास परिषद मुख्य शाखा उरई के तत्वावधान में करमेर रोड स्थित संजीवनी क्लीनिक पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डाॅक्टर संजीव गुप्ता और उनकी टीम ने आये हुये मरीजों के विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क किये।करमेर रोड स्थित संजीवनी क्लीनिक पर रविवार को आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के मधुमेह, न्यूरोपैथी, कैल्सियम, इडिमा, बीएमडी और पीएफटी जांचे की गयीं। लगभग 150 लोगों की निःशुल्क जांच इस शिविर में हुयी और उनको निदान परामर्श भी निःशुल्क दिया गया।शिविर की व्यवस्थाओं में हाथ बंटाने और आये हुये मरीजों की सहायता के लिये परिषद के विभिन्न दायित्वधारी जीवनराम गुप्त, हरिमोहन पुरवार, अनिरूद्ध गुप्ता, भूपेन्द्र कंथरिया, अरविंद गुप्ता मामा जी, अश्वनी पुरवार, विमल गुप्ता, डा. शोभित गुप्ता, नवीन विश्वकर्मा, रामनरेश गुप्ता, रीतेश तरसौलिया, अजय महतैले, सौरभ खरे, सचिन महेश्वरी, इंजी. सुनील दोहराया, अध्यक्ष राजेश निगोतिया, सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष रविप्रकाश इथोपिया के अलावा संपर्क उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड राजेश चन्द्र गुप्त, महिला संयोजिका ऊषा सिंह, रजनी निगोतिया, पूनम महतेले, साधना गुप्ता, रेखा गुप्ता, ज्योति विश्वकर्मा आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।कार्यक्रम के समापन पर भारत विकास परिषद की ओर से डा. संजीव कुमार गुप्ता और उनकी टीम का आभार जताया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।







Leave a comment