जालौन-उरई।
छात्र जीवन से ही मत के महत्व से परिचित कराने की पहल स्थानीय एसबीडीएम इण्टर काॅलेज में की गयी। इसके तहत कक्षा 5 से लेकर 12 तक में छात्र छात्राओं ने मतदान के माध्यम से माॅनिटर तय किये।
एसबीडीएम इण्टर काॅलेज में माॅनिटर तय करने के लिये दिलचस्प प्रयोग किया गया। इसमें चुनाव के तरीके से माॅनिटर बनने के इच्छुक छात्रों को उम्मीदवार बनने के लिये कहा गया। ज्यादातर कक्षाओं में 2 छात्र उम्मीदवार बने किंतु बहुत सी कक्षाओं में कक्षा प्रमुख के पद को लेकर कई उम्मीदवार सामने आ गये। छात्राओं ने भी आत्मविश्वास दिखाते हुये अपनी उम्मीदवारी पेश की।
कक्षा 12 में मुस्कान साहू व अभय शर्मा के बीच तो कक्षा 11 में निहारिका, साक्षी सेंगर और सचिन सोलंकी में मुकाबला हुआ। कक्षा 10 में ऋतिक और पूर्वी साहू आमने सामने रहे। कक्षा 9 में आशी गौतम, मुहम्मद हारिस और राज के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ तो कक्षा 8 में अविक पाटकर, रिया गौतम और देवजीत सिंह ने दावेदारी पेश की वहीं कक्षा 7 में सबसे अधिक 5 उम्मीदवार खड़े हुये जिनमें श्रीनिका, जिया खान, अंश, कृष्णा सेंगर और गौरी सोनी शामिल हैं। कक्षा 6 में अखिल, गुनगुन, गोपालजी और अंश गौतम के लिये वोट डाले गये। कक्षा 5 में देवांश और विद्या के बीच सीधा मुकाबला हुआ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जावेद ने बताया कि इस तरह के क्रियाकलापों से लोकतांत्रिक व्यवस्था को समझने में छात्रों को जीवन के आरंभ से ही आसानी होगी वहीं अपने वोट की ताकत का प्रयोग करने की समझ भी आयेगी। मंगलवार को कक्षा प्रमुखों के लिये मतदान सम्पन्न हो गया। परिणामों की घोषणा बुधवार को की जायेगी।







Leave a comment