जालौन-उरई | 5 सितंबर, 2025 को होने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी के आयोजन की तैयारियों के मद्देनजर, आयोजकों ने सुरक्षा, साफ-सफाई, विद्युत, पानी और अतिक्रमण हटाने की मांग की है। इस संबंध में जुलूस कमेटी ने उप जिलाधिकारी विनय कुमार मोर्य को एक ज्ञापन सौंपा। जुलूस-ए-मोहम्मदी के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब, पूरन सिंह, अहमद रंजन बरकाती, वाहिद सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि यह जुलूस पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की यौम-ए-पैदाइश के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होता है। जुलूस 5 सितंबर को सुबह 10 बजे मोहल्ला नारो भास्कर स्थित इमाम चौक मस्जिद से शुरू होकर पुराना अस्पताल, सब्जी मंडी, तहसील रोड, मोती मस्जिद, उरई चौराहा, कोतवाली रोड, स्टेट बैंक, पुराना बस स्टैंड, झंडा चौराहा, बाजार, तकिया, मुरली मनोहर, नगर पालिका स्कूल होते हुए वापस इमाम चौक मस्जिद पर समाप्त होगा।ज्ञापन में मांग की गई कि जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए, साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित हो, विद्युत आपूर्ति निर्बाध रहे, और रास्तों से अतिक्रमण हटाया जाए। आयोजकों ने कहा कि शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये कदम जरूरी हैं।उप जिलाधिकारी ने ज्ञापन स्वीकार कर आश्वासन दिया कि जुलूस के शांतिपूर्ण और व्यवस्थित आयोजन के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है।







Leave a comment