उरई। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में 29 से 31 अगस्त तक होने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस आयोजन पर स्थानीय इंदिरा स्टेडियम में भी कई कार्यक्रम होगें।
विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने प्रस्तावित कार्यक्रमों की चर्चा की और उनकी सफलता के लिए संबंधितों को व्यापक निर्देश भी दिये। कार्यक्रमों की शुरूआत विभागीय कर्मचारियों के बीच 29 अगस्त को खेल प्रतियोगिताओं के साथ होगी।
31 अगस्त को सण्डे ऑन साइकिल के तहत आम नागरिकों को फिटनेस के लिए जागरूक बनाने के आयोजन के साथ इसका समापन होगा। इसके अलावा निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, योग एवं फिटनेस सत्र भी आयोजित किये जायेगें।
उन्होंने कहा कि खेल दिवस के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, खेल संघो, क्लबों और एनएसएस और एनसीसी कैडेटस की भागीदारी सुनिश्चित की जाये। कार्यक्रमों में सांसद, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों और स्थानीय खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि 29 अगस्त को प्रातः 10 बजे से लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इंदिरा स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन पर किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि सभी विभाग आपस में समन्वय से कार्य करें और राष्ट्रीय खेल दिवस को जनपद में भी उत्सव की तरह मनायें।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद सिंह, सीओ सिटी अर्चना सिंह, क्रीड़ा अधिकारी शैलेंद्र कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।







Leave a comment