उरई। कुठौंद थाने के खेड़ा मुस्तकिल गांव में गुरुवार को सुबह एक युवक का शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को मिली। मौके पर की गई पड़ताल के बाद क्षेत्राधिकारी जालौन शैलेंद्र वाजपेयी ने मृतक द्वारा जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर लेने का संदेह जताया है। हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र वाजपेयी के मुताबिक गुरुवार को सुबह 22 वर्षीय युवक का शव खेड़ा मुस्तकिल में पड़ा होने की जानकारी मिली थी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मृतक की पहचान गजेंद्र के रूप में हुई।
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि शव के पास से सल्फास की खाली पुड़िया, कोल्ड ड्रिंक की बोतल और डिस्पोजल गिलास मिले हैं। फोरेंसिक टीम भी साथ में थी। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर चोटों जैसे कोई निशान नही पाये गये। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। मृतक के परिजनों ने कोई विशेष जानकारी नही दी है।






Leave a comment