‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान में सख्ती, बिना हेलमेट वालों का चालान

उरई |  परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के 26 अगस्त 2025 के पत्र और जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत 1 से 30 सितंबर 2025 तक चल रहे ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान में उरई में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

पेट्रोल पंपों पर जागरूकता और कार्रवाई

परिवहन विभाग ने जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ बोर्ड लगवाए। बिना हेलमेट पेट्रोल भराने आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देकर हेलमेट पहनने की सलाह दी जा रही है। अभियान के तहत बिना हेलमेट वालों के खिलाफ मौके पर चालान की कार्रवाई की गई।

अधिकारियों की सक्रियता

कार्रवाई में राजेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सुरेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), और हाकिम सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे। यह अभियान 30 सितंबर तक निरंतर जारी रहेगा, ताकि हेलमेट के उपयोग को अनिवार्य किया जा सके और सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

Leave a comment

Recent posts