गौवध में लिप्त 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को पकड़ा


उरई। 25 हजार रुपये के इनामी गौ हत्यारे को कालपी पुलिस ने भारी खोजबीन के बाद आखिर कानून के शिकंजे में जकड़ ही लिया। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार द्वारा अपराधियों के खिलाफ ठानकर जिले भर में चलाये जा रहे अभियान से अवांछनीय तत्वों का स्वच्छन्द विचरण मुहाल हो गया है।
डा. दुर्गेश कुमार द्वारा कार्यभार संभालने के बाद से जिले को अराजकतत्व मुक्त कराने के लिए कारगर व्यूह रचना के तहत जो अभियान चलाया जा रहा है उसके सुखद परिणाम लगातार मिल रहे हैं।
गौ वध में लिप्त शातिर अपराधी जाकिर (62वर्ष) निवासी मोहल्ला शेखान थाना अछनेरा जनपद आगरा भी जिले की पुलिस द्वारा तैयार की गयी शत्रुता सूची में अव्वल स्थान पर दर्ज था। पुलिस अधीक्षक ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ आगरा जिले में कई मुकदमें दर्ज हैं। 2023 में उसे चैकिंग के दौरान एट थाना अंतर्गत गौवंश के साथ पकड़ा गया था। इस मामले में 2024 में जाकिर व उसके साथियों पर गैंगस्टर का मुकदमा भी एट थाना पुलिस ने कायम कर लिया। लेकिन इस बीच वह फरार हो चुका था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जाकिर पर आसपास के कई जनपदों में मुकदमा दर्ज होने का संदेह है। संबंधित जिलों में सूचना भेजकर जानकारी मंगायी जा रही है।

Leave a comment

Recent posts