उरई। पचनद बांध के बारे में मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा अप्रत्याशित रही हालांकि लोग कई दशकों से इसके तलबगार रहे हैं। यह बड़ी परियोजना है जिसके लिए अपेक्षित बजट अनुमान सुनकर पहले की सरकारें खामोश हो जाती थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अचकचाहट में देखा गया था। माना यह जा रहा है कि उन्हें इसके लिए सहमत करने और मंच से इसकी घोषणा कराने में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है। स्वतंत्र देव सिंह के प्रतिनिधि अरविंद चौहान भी उनके संकेत पर जिले की विकास संबंधी अन्य जरूरतों को एकत्र करने के लिए पिछले कई दिनों से सक्रिय थे। उन्होंने भी आज मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया जिसमें मुख्य रूप से जिले के मेडिकल कॉलेज में न्यूरो, हृदय रोग व कैंसर विभाग की स्थापना, युवाओं के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने, कालपी में पौराणिक स्थलों को कवर करते हुए वाटर स्पोर्टस की स्थापना, माधौगढ़ की बंद चीनी मिल को पुनः शुरू करने और राठ रोड रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर को डबल डॉयवर्जन में परिवर्तित करने की मांगे की गयी हैं।







Leave a comment