उरई। मिलावटी खाद की बिक्री रोकने के लिए जिलाधिकारी द्वारा बढ़ती जा रही सख्ती के चलते इस मामले में कृषि विभाग तेजी से कार्रवाई कर रहा है।
इस क्रम में मंगलवार को एट थाना क्षेत्र के पिरौना में पुलिस चैकी के पास एक गोदाम में नकली खाद के भंडारण की सूचना आने पर जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने किसी को भनक लगने दिये बिना मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर दी। छानबीन में 180 बोरी नकली खाद जब्त की गयी है। मौके पर लोग पकड़ लिये गये हैं।







Leave a comment