जालौन-उरई। मोहल्ला हरीपुरा स्थित कालिंद्री टाकीज में भाजपा के वरिष्ठ नेता, समाजसेवी विजय शर्मा की सुपौत्री धन्या रमा रोहित शर्मा का प्रथम जन्मदिन वृद्धजनों के साथ अनोखे ढंग से मनाया गया।
इस अवसर पर विजय शर्मा उर्फ भइयाजी छिरिया ने वृद्धजनों का अभिनंदन किया और उनसे सुपौत्री के लिए शुभाशीर्वाद की कामना की। उनके पुत्र रोहित और बहू रमा ने वृद्धों को भोजन कराया और शॉल पहनाई। वृद्धजनों ने धन्या का केक काटकर उसकी दीर्घायु और उसके मम्मी-पापा की सुख समृद्धि की दुआ की। इस मौके पर शांति शर्मा, विजय शर्मा, जिजीविषा, खुशबू और जीतू शर्मा ने भी धन्या को आशीर्वाद दिया। आयुष द्विवेदी, प्रखर, अर्नव, ऋषभ और सौम्या ने भी उपस्थित रहकर उल्लास जताया।







Leave a comment