उरई। आटा थाना अंतर्गत युवक ने घर के अंदर फांसी पर झूलकर अपनी जान दे डाली। युवक द्वारा यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया गया इसकी जानकारी नही मिली है। परिजनों में त्रासदी को लेकर हाहाकार मच गया है।
ग्राम परासन के मजरा डेरा में मातादीन पुत्र दशरथ ने घर के अंदर अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के काफी देर तक खटखटाने पर जब उसके कमरे के दरवाजे नही खुले तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा। युवक की फांसी पर झूलती लाश देखकर परिजनों के होश उड़ गये। सूचना पाकर जब पुलिस पहुंची तो उसने दरवाजे तोड़कर शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घरवाले आत्महत्या का कारण नही बता सके हैं लेकिन आसपास के लोगों से पता चला है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के कारण यह कदम उठाया है।







Leave a comment