उरई। विवादों में घिरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ के आर्थोपैडिक सर्जन डा. हरीशरण प्रजापति को शासन के आदेश से तत्काल प्रभाव से झांसी जनपद के लिए स्थानांतरित किये जाने के बावजूद दो माह से उन्हें कार्यमुक्त नही किया जा रहा है।
जनपद में स्वास्थ्य विभाग में खिलवाड़ की स्थिति बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार सिंह द्वारा दो माह पहले जारी आदेश में कहा गया था कि डा. हरीशरण प्रजापति अविलंब मुख्य चिकित्साधिकारी झांसी को अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत करेंगे लेकिन यह तब होता जब उन्हें जनपद के सीएमओ कार्यमुक्त कर देते। पर सीएमओ ने शासन के आदेश की परवाह न करते हुए अभी तक डा. हरीशरण प्रजापति के तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में बरकरार रखी है। जबकि डा. प्रजापति का उक्त स्थानांतरण जिलाधिकारी के डीओ के बाद शासन द्वारा किया गया था।






Leave a comment