गाजियाबाद |
जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, के सभागार में यहाँ “एम-पैक्स सदस्यता अभियान” के तहत आयोजित “सहकारी संवाद” कार्यक्रम ने सहकारिता को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाया। सैकड़ों सहकारी जनों, पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह आयोजन ऐतिहासिक रहा।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने दिया जोरदार संदेश
उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा,
“सहकारिता कोई संगठन मात्र नहीं, यह एक विचारधारा है जो सामूहिक प्रगति और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। एम-पैक्स सदस्यता अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ को मजबूत कर रहा है। हर व्यक्ति को इससे जुड़ना चाहिए ताकि सहकारिता सशक्त जन-आंदोलन बने।”
उन्होंने प्रदेश के सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व में
- सहकारी बैंकों का आधुनिकीकरण
- एम-पैक्स का तीव्र विस्तार
- पारदर्शी सदस्यता प्रणाली
जैसे कदमों से उत्तर प्रदेश आज देश के अग्रणी सहकारी राज्यों में शामिल हो चुका है।
अध्यक्ष कृष्णवीर सिंहः अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी सहकारिता
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद के अध्यक्ष \कृष्णवीर सिंह ने कहा, “सहकारिता का असली मकसद समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक वित्तीय व सामाजिक सशक्तिकरण पहुंचाना है। एम-पैक्स जैसे अभिनव अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को स्थायित्व देंगे, रोजगार बढ़ाएंगे और उद्यमिता को नई उड़ान देंगे।”
प्रमुख उपस्थितजन
- महाप्रबंधक संदीप सिंह
- निदेशक अमित रंजन (संचालक भी)
- हरिकांत शर्मा, गौरव सिंह, संजय कौशिक, संजीव त्यागी
- इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अखंड प्रताप चंद
- रामवीर सिंह, शारदा सिंह, संजय चौहान, राजीव डागर, मनोज त्यागी, अमित त्यागी, स्वाति शर्मा, अक्षय अग्रवाल, अंकुर तोमर सहित सैकड़ों सहकारी पदाधिकारी एवं बैंक अधिकारी।







Leave a comment