उरई | जिला खनन अधिकारी के पद पर कानपुर से स्थानांतरित शनि कौशल ने यहाँ विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के बाद कौशल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले में खनन गतिविधियों को पूर्णतः नियमों के अनुरूप और पारदर्शी बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि
- घाटों का संचालन निर्धारित मानकों के अनुसार होगा।
- अवैध खनन एवं परिवहन पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।
- ओवरलोडिंग एवं अनधिकृत मार्गों के उपयोग पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
श्री कौशल ने राजस्व संग्रहण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को समान महत्व देने की बात कही। इसके लिए
- घाट क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण,
- ड्रोन एवं जीपीएस आधारित मॉनिटरिंग,
- वन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय
जैसे कदम उठाए जाएंगे।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ प्राथमिक बैठक कर खनन क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने की योजना भी बनाई गई है। इस अवसर पर खनन विभाग के कर्मचारी, खान पट्टाधारक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नवागंतुक अधिकारी का औपचारिक स्वागत किया। सभी ने जिले में पारदर्शी एवं नियम आधारित खनन व्यवस्था स्थापित होने की अपेक्षा व्यक्त की। श्री कौशल ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि खनन से प्राप्त राजस्व का अधिकतम हिस्सा जिले के विकास कार्यों में लगे तथा प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण भी सुनिश्चित हो।” जिले में वर्तमान में १८ सक्रिय खनन घाट हैं, जिनकी नीलामी एवं संचालन प्रक्रिया की जल्द ही समीक्षा की जाएगी।







Leave a comment