उरई, 13 नवंबर । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। खरीफ-2025 (धान, बाजरा, ज्वार) एवं रबी 2025-26की वर्षा क्षति के संयुक्त सर्वे तथा गैर ऋणी कृषकों के बीमा प्रस्तावों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई।बीमा कंपनी के प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि खरीफ सीजन की क्षति के लिए अब तक 40,280 कृषकों को ₹22,13,78,901 का भुगतान किया जा चुका है। जनपद में कुल 4,705 कृषक बीमित हैं—धान 2,235, ज्वार 628, बाजरा 1,842। शेष भुगतान प्रक्रिया जारी है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वर्षा प्रभावित फसलों का संयुक्त सर्वे तीन दिवस में पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। गैर ऋणी कृषकों के बीमा प्रस्तावों की जाँच भी तत्काल समाप्त की जाए। उन्होंने कहा, “प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हर किसान को तुरंत राहत मिलना सुनिश्चित करें।”बैठक में सभी उपजिलाधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, कृषि प्रसार अधिकारी एवं एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।







Leave a comment