उरई, 13 नवंबर । उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत महत्वाकांक्षी ब्लॉक रामपुरा तथा न्याय पंचायत उमरी में दो नए प्रशिक्षण केंद्रों का उद्घाटन मा० विधायक माधौगढ़ श्री मूलचन्द्र निरंजन ने फीता काटकर व माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया। विधायक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल सफलता की सीढ़ी है जो किसी को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए सशक्त बनाती है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 मिशन को प्राप्त करने के लिए कुशलता से आत्मनिर्भरता के नारे को शत-प्रतिशत साकार करने हेतु उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण देकर दूरगामी कदम उठाया जा रहा है। कार्यक्रम में एमआईएस मैनेजर श्री राम बदन पटेल ने संचालित कोर्स की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि श्री नितिन विश्वकर्मा एवं श्री आलोक द्विवेदी ने विधायक जी को स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन निदेशक जन शिक्षण संस्थान श्री कन्हैया लाल वैश्य ने किया तथा मंचस्थ अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वागत सहायक श्री तौफीक अहमद की टीम ने किया। इस अवसर पर कौशल विकास मिशन में पंजीकृत लाभार्थी, अभिभावक, ग्रामवासी, संस्थाओं के प्रमुख, प्रशिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।







Leave a comment