13 दिसंबर की राष्ट्रीय लोक अदालत को मिलेगा पुलिस का पूरा सहयोग, डीएलएसए की बैठक में सम्मन तामील पर सख्ती

उरई, १८ नवंबर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर १३ दिसंबर २०२५ को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के क्रम में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में जनपद न्यायाधीश विरजेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ समन्वय बैठक हुई। अपर जिला जज एवं सचिव डीएलएसए पारूल पंवार ने सभी क्षेत्राधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपने थानों से कोर्ट के सभी सम्मन नोटिस वारंट का शत प्रतिशत तामील कराना सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने विधिक जागरूकता कार्यक्रमों एवं पैरालीगल वॉलंटियर्स के कार्यों में पुलिस का पूर्ण सहयोग देने को कहा। बैठक में उपस्थित सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में क्षेत्राधिकारी उरई अर्चना सिंह क्षेत्राधिकारी कोंच परमेश्वर प्रसाद तथा क्षेत्राधिकारी कालपी के प्रतिनिधि इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts