उरई, 02 दिसंबर 2025। थाना एट पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्र में हाल में हुई चोरी की घटनाओं की तफ्तीश के दौरान पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी गया पीला धातु (अंगूठी व छड़ी), दो पीली धातु की अंगूठियां, एक पीली धातु की छड़ी, दो लोहे के कनस्तर तथा 2130 रुपये नगद बरामद हुए हैं।
गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी के माल के साथ भागने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपी:
- बब्लू उर्फ बूमा पुत्र मुन्ना मुसा, निवासी महाबीरनगर, कोतवाली उरई, जिला जालौन।
- तस्लीम पुत्र इसरार, निवासी हरीगंज, कोतवाली कालपी, जिला जालौन।
दोनों पर पहले से भी चोरी और नकबजनी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
बरामद सामान:
- 02 पीली धातु की अंगूठी
- 02 पीली धातु की छड़ी
- 01 अलग पीली धातु की अंगूठी
- दो लोहे के कनस्तर
- 2130 रुपये नगद
- बाइक UP-92-AT-3405 (सीज)
दोनों आरोपियों के खिलाफ धाराएँ 315, 305/331/317(2) BPSM, 175/2025, 174/2025 आदि में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिली है।







Leave a comment