उरई, 5 दिसंबर 2025 : जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात को एक भीषण आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। कुइया रोड पर स्थित मोबाइल-कंप्यूटर सेंटर, बाइक पार्ट्स की दुकान और ऑटो पार्ट्स के स्टोर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों ने लाखों रुपये के सामान को राख में बदल दिया, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। सूत्रों के अनुसार, आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है।
घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है। कुइया रोड पर व्यस्त बाजार क्षेत्र में स्थित ये दुकानें एक-दूसरे से सटकर बनी हुई थीं। सबसे पहले मोबाइल-कंप्यूटर सेंटर ‘टेक वर्ल्ड’ में धुआं दिखाई दिया। दुकान मालिक राजेश कुमार (35 वर्ष) ने बताया, “मैं दुकान बंद करके घर जा रहा था, तभी पड़ोसी दुकान से चीखें सुनाई दीं। देखा तो आग फैल चुकी थी। मेरी दुकान में 50 से अधिक स्मार्टफोन, लैपटॉप और एक्सेसरीज़ जल गईं, जिनकी कीमत करीब 8 लाख रुपये थी।” आग तेजी से फैल गई और बगल की बाइक पार्ट्स दुकान ‘स्पीड पार्ट्स’ तथा ऑटो पार्ट्स स्टोर ‘ऑटो हब’ तक पहुंच गई।
बाइक पार्ट्स दुकान के मालिक अनिल सिंह (42 वर्ष) ने दर्द भरी यादें साझा कीं, “मेरी दुकान में हेलमेट, टायर, चेन-सॉक्चेन और अन्य पार्ट्स का स्टॉक था, जो करीब 5 लाख रुपये का था। रात के समय कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, इसलिए बचाव का कोई मौका ही न मिला।” इसी तरह, ऑटो पार्ट्स दुकान में ब्रेक पैड, बैटरी और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई, जिसका अनुमानित नुकसान 6 लाख रुपये है। कुल मिलाकर, तीनों दुकानों को लगभग 19 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सौभाग्य से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आसपास के निवासियों में दहशत फैल गई।
जैसे ही आग की सूचना मिली, स्थानीय फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फायर अधिकारी ने बताया, “आग का मुख्य कारण इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है, क्योंकि दुकानों में पुराने वायरिंग का इस्तेमाल हो रहा था। हमने दुकान मालिकों को भविष्य में सावधानी बरतने की सलाह दी है।” उरई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम कुमार ने कहा, “हमने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर लिया है। दुकानदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अगर लापरवाही साबित हुई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
यह घटना स्थानीय व्यापारियों के बीच चिंता का विषय बन गई है। कुइया रोड पर दुकानों की घनी बस्ती होने से ऐसी दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से अपील की है कि बाजार क्षेत्र में फायर सेफ्टी उपायों को मजबूत किया जाए, जैसे स्प्रिंकलर सिस्टम और नियमित इंस्पेक्शन। दुकान मालिकों ने बताया कि वे बीमा क्लेम का दावा करेंगे, लेकिन नुकसान की भरपाई में समय लगेगा।
जिला मजिस्ट्रेट ने घटना पर संज्ञान लेते हुए फायर विभाग को जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, प्रभावित दुकानें बंद हैं और इलाके में यातायात सामान्य हो गया है। यह हादसा एक बार फिर सतर्कता की याद दिलाता है कि आग जैसी आपदा से बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है।







Leave a comment