उरई (जालौन), 17 दिसंबर। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (नई दिल्ली) के व्यय विभाग की निदेशक भूमिका वर्मा (आई.ई.एस.) ने जनपद जालौन के आकांक्षी ब्लॉक के अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का धरातलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विकास खंड जालौन के ग्राम पंचायत शेखपुर बुजुर्ग में ग्रामीण विकास, बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा बैठक की और संबंधितों से संवाद किया।निरीक्षण के क्रम में निदेशक ने ग्राम पंचायत शेखपुर बुजुर्ग में पंचायत भवन, ओपन जिम एवं पार्क तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का अवलोकन किया। यहां कराए गए कार्यों की गुणवत्ता देखकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की। इसके बाद ग्राम पंचायत छिरियासलेमपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जहां स्वास्थ्य जांच में उपयोग होने वाले उपकरणों की कार्यक्षमता का परीक्षण किया गया।निदेशक ने कम्पोजिट विद्यालय में स्मार्ट क्लास सहित अन्य शैक्षिक सुविधाओं का जायजा लिया और विद्यार्थियों तथा शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से बातचीत करते हुए टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली तथा बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद कर ग्रामीण स्तर पर महिला सशक्तिकरण की स्थिति जानी। साथ ही, आर.आर.सी. सेंटर के माध्यम से घर-घर कूड़ा संग्रहण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया।इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा ग्राम पंचायत शेखपुर बुजुर्ग के सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। निदेशक के इस निरीक्षण से आकांक्षी ब्लॉक में चल रहे विकास कार्यों को और गति मिलने की उम्मीद है।







Leave a comment