उरई। चुर्खी बाईपास पर श्मशान के सामने रात में मिले युवक के क्षत-विक्षत शव के सनसनी खेज मामले का खुलासा हो गया है। मृतक के परिजनों की जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किये गये युवकों ने स्वीकार कर लिया है कि शराब के नशे में हुई मारपीट के दौरान उन्हीं लोगों ने अपने मित्र की हत्या सिर पर ईट से ताबड़तोड़ वार करके कर डाली थी।
मोहल्ला बघौरा निवासी महेंद्र जाटव उर्फ बाबा (35वर्ष) कल रात घर से तीन अन्य मित्रों के साथ निकला था। लेकिन जब वह देर रात तक लौट कर नही आया तो घरवालों ने उसे तलाश किया। इस दौरान मरघट के सामने उसकी रक्त-रंजित लाश मिली। उन्होंने कोतवाली में सूचना देकर बताया कि महेंद्र रात करीब 12 बजे अपने दोस्तों अलताफ, राजा और जीशान के साथ घर से निकला था। इसलिए संदेह है कि उन्हीं लोगों ने उसकी किसी बात पर हत्या कर डाली। पुलिस इस मामले में जीशान और राजा को पकड़ने में सफल हो गयी। दोनों ने पुलिस की कड़ी पूंछतांछ में स्वीकार किया कि वे लोग चुर्खी बाईपास पर श्मशान के सामने मैदान में शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनमें कहासुनी हो गयी। तैश में उन लोगों ने ईट से उसके सिर पर इतने प्रहार किये कि उसने दम तोड़ दिया। पुलिस तीसरे अभियुक्त अलताफ को भी पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।






Leave a comment