वित्त मंत्रालय की निदेशक भूमिका वर्मा ने आकांक्षात्मक विकास खंड रामपुरा का किया दौरा, विकास कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण

उरई, 18 दिसंबर 2025
भूमिका वर्मा (आईईएस), निदेशक, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने आकांक्षात्मक विकास खंड रामपुरा का दौरा किया। इस दौरान विकास खंड कार्यालय रामपुरा में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ विकास संबंधी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, एमओआईसी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। निदेशक ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता तथा आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली और उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।बैठक के बाद भूमिका वर्मा ने ग्राम टीहर स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने शिक्षण व्यवस्था, पोषण आहार वितरण तथा उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।इसके अतिरिक्त जगम्मनपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का भी दौरा किया गया, जहां स्वास्थ्य सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता तथा मरीजों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया गया। निदेशक ने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।यह दौरा आकांक्षात्मक खंड के समग्र विकास को गति प्रदान करने तथा सरकारी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a comment

Recent posts