उरई । जनपद में लंबित विवेचनाओं और पुलिस कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने सख्त कार्रवाई की है। एडीजी कानपुर जोन के निर्देशों का पालन करते हुए एसपी ने एक थाना प्रभारी और दो चौकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।निलंबित अधिकारियों के नाम:
- रेंढर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह
- उरई कोतवाली की बल्लभ नगर चौकी प्रभारी रंधीर सिंह
- कोंच कोतवाली की सागर चौकी प्रभारी दिलीप मिश्रा
इन अधिकारियों पर मुकदमों की जांच में अनावश्यक देरी, समय पर निस्तारण न करने और पीड़ितों की शिकायतों की अनदेखी करने के आरोप लगे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई।इसके अलावा, मेडिकल चौकी प्रभारी संदीप के खिलाफ भी गंभीर शिकायतें मिली हैं, जिन पर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि पीड़ितों की उपेक्षा और कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।







Leave a comment