केंद्रीय प्रभारी अधिकारी ने जगम्मनपुर में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद
जालौन (उरई)। भारत सरकार की केंद्रीय प्रभारी अधिकारी श्रीमती भूमिका वर्मा (आईईएस), निदेशक, वित्त मंत्रालय, ने अपने तीन दिवसीय जनपद जालौन दौरे के अंतिम चरण में विकास खंड रामपुरा की ग्राम पंचायत जगम्मनपुर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन का जायजा लिया और विकास कार्यों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में केंद्रीय अधिकारी ने पंचायत भवन जगम्मनपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने महिलाओं द्वारा संचालित आजीविका कार्यक्रमों, समूह की कार्यप्रणाली, आय सृजन गतिविधियों तथा उनके अनुभवों की विस्तार से जानकारी ली। महिलाओं की सक्रियता और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रयासों की सराहना करते हुए श्रीमती वर्मा ने उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।इसके बाद अधिकारी ने एचएससी डेयरी, अस्पताल, गौशाला तथा आंगनबाड़ी केंद्र का भी दौरा किया। आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति, पोषण स्तर एवं उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की गई। गौशाला में गोवंश संरक्षण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, जबकि अस्पताल एवं डेयरी से जुड़ी सेवाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।श्रीमती भूमिका वर्मा ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों की समग्र सराहना की और संतोष जताया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामपुरा गजेंद्र प्रताप सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) भारत सिंह, ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम, पंचायत सचिव राममोहन सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।







Leave a comment