सिरसाकलार-उरई ।
थाना क्षेत्र सिरसा कलार के ग्राम पीपरी अठगांव निवासी एक युवक के गुमशुदा होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक दो दिन पहले निमंत्रण खाने गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। मलंगा नाला के पास उसकी मोटरसाइकिल और हेलमेट मिलने के बाद नाले में डूबने की आशंका जताई जा रही है। SDRF टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपरी अठगांव निवासी शिवम ने थाना सिरसा कलार में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई बीर सिंह (उम्र लगभग 35 वर्ष), पुत्र भंवर सिंह 18 दिसंबर को सुबह करीब 9 बजे ग्राम हथना खुर्द एक निमंत्रण में गया था। शाम करीब 6 बजे वह वहां से निकल गया, लेकिन इसके बाद घर वापस नहीं पहुंचा। परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास के गांवों में काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
गुरुवार को हथना खुर्द रपटा के पास मलंगा नाला किनारे बीर सिंह की मोटरसाइकिल पड़ी मिली। इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने नाले में खोजबीन शुरू की। काटा डालकर तलाश के दौरान हेलमेट भी पानी में मिला, जिससे युवक के नाले में गिरकर डूबने की आशंका और प्रबल हो गई।
सूचना पर मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ SDRF टीम पहुंची और नाले में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। समाचार लिखे जाने तक गुमशुदा युवक का कोई पता नहीं चल सका है।
मौके पर सीओ जालौन शैलेन्द्र बाजपेई भी मौजूद रहे और हालात का जायजा लिया। वहीं थाना प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि भाई की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। मोटरसाइकिल और हेलमेट पानी में मिलने के आधार पर नाले में डूबने की आशंका को देखते हुए SDRF टीम से तलाश कराई जा रही है। फिलहाल खोजबीन जारी है।
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में चिंता का माहौल बना हुआ है।







Leave a comment