कोरी समाज कल्याण समिति के चुनाव सम्पन्न, अयोध्या प्रसाद वर्मा बने अध्यक्ष

उरई। जिला कोरी समाज कल्याण समिति, कोरी कुटिया राजेंद्र नगर उरई के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। चुनाव में कुल 51 कार्यकारिणी सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कड़े मुकाबले में अध्यक्ष पद पर अयोध्या प्रसाद वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामप्रकाश वर्मा ‘मुखिया’ को 11 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की।

महामंत्री पद पर बैद्यनाथ वर्मा एडवोकेट को 13 मतों से विजयी घोषित किया गया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर मनोज उर्फ विनोद प्लंबर ने 7 मतों से सफलता हासिल की।

चुनाव अधिकारी डॉ. नरेश वर्मा, प्रमोद वर्मा एडवोकेट एवं कामता प्रसाद वर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य) ने सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर विधिवत निर्वाचित घोषित किया। चुनाव में कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन भी हुआ। ऑडिटर पद पर गोविंद सिंह, संगठन मंत्री पद पर प्रेम नारायण, सूचना मंत्री पद पर रमेश मोहम्मदाबाद तथा कोषाध्यक्ष पद पर राजेश आनंद निर्वाचित हुए। वहीं उप मंत्री पद पर परमलाल वर्मा को निर्विरोध चुना गया।

चुनाव अधिकारियों ने शांतिपूर्ण एवं सफल चुनाव प्रक्रिया के लिए समाज के सदस्यों और पुलिस प्रशासन के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही बताया कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह नववर्ष में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a comment