उरई।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को किया गया है। प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जनपद में कुल 10,85,501 मतदाता दर्ज किए गए हैं, जिनमें 6,00,001 पुरुष, 4,85,448 महिला एवं 52 अन्य मतदाता शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। इस दौरान 17 जनवरी (शनिवार), 18 जनवरी (रविवार), 31 जनवरी (शनिवार) एवं 01 फरवरी (रविवार) को विशेष अभियान तिथियों के रूप में चिन्हित किया गया है।
निर्देशों के क्रम में 18 जनवरी 2026 (रविवार) को जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों—
219-माधौगढ़, 220-कालपी एवं 221-उरई (अजा)—के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ प्रातः 10:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे और मतदाता सूची का पठन कराएंगे।
विशेष अभियान तिथियों पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है, जहां मतदाताओं को फार्म भरने में सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही फार्म-6 (घोषणा पत्र सहित), फार्म-7 एवं फार्म-8 (घोषणा पत्र सहित) पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहेंगे।
मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच लें। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में शामिल नहीं है या किसी प्रकार की त्रुटि है तो संबंधित बीएलओ के पास फार्म-6 जमा करें अथवा भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।
जनसामान्य की सुविधा के लिए जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 1950 एवं बेसिक नंबर 05162-250288 है। इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन कार्यालय एवं तहसील स्तर पर तहसील कार्यालयों में भी हेल्प डेस्क कार्यरत हैं।
मतदाता Voter Helpline App अथवा Book a Call With BLO विकल्प के माध्यम से भी अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं।







Leave a comment