उरई | एट थाना क्षेत्र के ग्राम पिण्डारी में चोरों ने एक किसान के सूने पड़े मकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और कीमती आभूषण समेट ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान गजेंद्र पटेल अपने परिजनों के साथ माघ मेला, प्रयागराज में स्नान के लिए गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाते हुए करीब 58 तोला सोना एवं लगभग 3 किलो चांदी चोरी कर ली, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है।
जब परिजन वापस लौटे तो टूटे ताले और घर में बिखरे सामान को देखकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद तत्काल एट थाना पुलिस को सूचना दी गई।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में एट पुलिस की रात्रि गश्त को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं।
फिलहाल एट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में दबिश देने की बात कही जा रही है।







Leave a comment