विकास कार्यों की डीएम ने की गहन समीक्षा, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन पर जोर

उरई | जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सीएम डैशबोर्ड एवं जनपद में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागवार योजनाओं की प्रगति, लंबित प्रकरणों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित सभी बिंदुओं का नियमित अनुश्रवण करते हुए योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए तथा फील्ड स्तर पर सत्यापन को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही, विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने, शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण तथा प्रगति रिपोर्ट को अद्यतन रखने के निर्देश भी दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a comment