सिरसाकलार -उरई.महेवा ब्लॉक् के चौ शंकर सिंह इंटर कालेज दमरास में खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें 20 टीमो ने भाग लिया. जिला पंचायत सदस्य कृष्ण पाल यादव ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारम्भ कराया. इस दौरान बालीवाल व कबड्डी सहित कई खेल खेल गए.
बता दें कि युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में महेवा ब्लॉक् के चौधरी शंकर सिंह इंटर कालेज दमरास में आज गुरुवार को
खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सीनियर ,जूनियर सब जूनियर की 20 टीमो ने भाग लिया.
सबसे पहले सीनियर बॉलीवाल खेला गया जिसमें न्यामतपुर प्रथम व दमरास द्वितीय स्थान पर रही.
कब्बडी जूनियर टीम में बाबई प्रथम स्थान पर व दमरास द्वितीय स्थान पर रहे.
जूनियर बालिका कबड्डी में चौ शंकर सिंह इंटर कालेज प्रथम व दमरास द्वितीय रहे.
बाद में बालीबाल व कबड्डी के प्रथम द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुशवाहा महेवा,श्रीप्रकाश कुशवाहा व प्रधानाचार्य अंगद सिंह तोमर ने प्रमाण पत्र वितरण कर खिलाड़ियों का मनोबल बढाया और कहा कि खेल से ग्रामो में छिपी प्रतिभाएं निकल कर आती हैँ.
पूर्व व्यायाम प्रशिक्षक महेंद्र सिंह,
ओम्कारेश्वर व्यायाम शिक्षक, राजेश सिंह चंदेल,बलराम सेंगर
सहयोग में अरविंद भदौरिया व शिवमोहन सिंह भदौरिया आदि रहे।