back to top
Friday, November 22, 2024

कांग्रेस को यू पी में नैतिक पार्टी का मिला साथ

Date:

Share post:

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा को लेकर सभी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं ऐसे में बड़ी सियासी हलचल होना स्वाभाविक है बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजनीति में फिर एक नया मोड़ आया। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व नैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र भूषण पांडेय द्वारा संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया गया कि कांग्रेस पार्टी और नैतिक पार्टी में आपसी सहमति बनी है कि नैतिक पार्टी चुनाव में कांग्रेस पार्टी का सहयोग करेगी और कांग्रेस पार्टी, नैतिक पार्टी का संवैधानिक मुद्दा गांव सरकार/ गांव स्वराज को अपने मुद्दे में शामिल करेगी तथा सत्ता में आने पर उसे लागू करेगी।

प्रेस कोंफ्रेंस के दौरान पूर्व जस्टिस और नैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र भूषण पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शीर्ष नेतृत्व व उप्र कांग्रेस कमेटी के कर्मठ व दूरदर्शी अध्यक्ष अजय राय का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने नैतिक पार्टी को “साथी पार्टी ” के रूप में स्वीकार किया है। आज से दोनों पार्टी मित्र पार्टी की तरह काम करेंगे।

नैतिक पार्टी संवैधानिक नैतिकता में विश्वास करती है। भारत का संविधान शासन व्यवस्था चलाने के लिए मात्र नियमावली नहीं है बल्कि सामाजिक, आर्थिक राजनैतिक व आध्यात्मिक विकास का महान ग्रंथ है। यह अनेक नैतिक मूल्यों को प्रतिपादित करता है।

बहुत सारे मूल्य है लेकिन दो महत्वपूर्ण मूल्य है। पहला यह कि मां के गर्भ से शमशान तक नागरिकों के जीवन की सुरक्षा, संरक्षण व विकास की गारंटी। दूसरा यह कि सत्ता का हर स्तर पर विकेन्द्रीयकरण। पहले मूल्य पर अभी काम नहीं हुआ है लेकिन दुसरे मूल्य को लागू कराने में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है।

चन्द्र भूषण पांडेय ने आगे बताया कि भारत के संविधान में 73वे संशोधन द्वारा ग्राम पंचायतों को स्वशासी संस्था अर्थात institution of self govt बनाया गया। उसे 29 विभागों का दायित्व  दिया गया  साथ ही साथ इसके संचालन के लिए वित्तीय, प्रशासनिक व विधायी अधिकार दिये गये  लेकिन राज्य सरकारों ने अपने कानून बना कर यह व्यस्था कर दिया  है कि  ग्राम पंचायतों के समस्त अधिकार राज्य सरकार के निर्देश के अधीन होंगे। तबसे ग्राम पंचायत सरकार के अफसरों व नेताओं की गुलाम बन कर रह गई है । ग्राम पंचायत को गुलामी से मुक्ति दिला कर उनको पूर्ण स्वराज  का अधिकार दिलाने के लिए हमलोग वर्षों से अभियान चला रहे हैं। अब यह मुद्दा नैतिक पार्टी का स्थाई मुद्दा बन चुका है।

हमलोगों ने इस मुद्दे को लागू कराने का सतत प्रयास किया लेकिन उतर प्रदेश में वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टियों के सत्ता में रहने के कारण इस पर ध्यान नहीं दिया गया। मैं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के दूरदर्शिता की प्रशंसा करता हूं कि उन्होंने गांव  सरकार के संवैधानिक महत्व को समझा  और इसे लागू कराने के लिए अपनी पार्टी की सहमति दी है। इस मुद्दे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  हमारे तमाम कोशिशों के बाद भी ध्यान नहीं दिया क्योंकि उनकी आस्था संवैधानिक नैतिकता पर नहीं है। वह संवैधानिक तन्त्र नहीं बल्कि मोदी तन्त्र व योगी तन्त्र पर विश्वास करते हैं । बार- बार मोदी का कहना ” मैं मोदी हूं”, ” यह मोदी की गारंटी है ” अपने आप में प्रमाण है। उसी तरह योगी का ” बाबा बुलडोजर ” योगी तन्त्र का नमूना है।

गांव सरकार को लागू कराने के लिए जन अभियान ही एक मात्र विकल्प है। इसके लिए नैतिक पार्टी जनवरी के तीसरे सप्ताह से पूरे प्रदेश में गांव – गांव  जा कर  ” गांव सरकार, गांव देवता अभियान ” चलायेगी । हमें पूरी आशा है कि इस अभियान में कांग्रेस पार्टी का पिछला सहयोग मिलेगा।

गांव सरकार हमारा संवैधानिक मुद्दा है और गांव देवता सामाजिक। उतर प्रदेश में पिछले 30 सालों से राज कर रही पार्टीयों ने गांव की एकता को खंड – खंड कर दिया है। प्रत्येक गांव में सदियों से स्थापित गांव देवता जिसमें प्रत्येक ग्राम वाशी की अपार श्रद्धा है की घोर उपेक्षा की है। हम गांव देवता को जागृत कर  गांव में एकता स्थापित करेंगे और उस एकता से  गांव को स्वर्ग बनायेंगे। गांव स्वर्ग बनेगा तो भारत सर्वश्रेष्ठ बनेगा।

लोक सभा 2024 के चुनाव में अबकी बार मोदी की टक्कर गांव सरकार व गांव देवता से होगी। यों कहिए, गांव सरकार व गांव देवता की गारंटी का टक्कर मोदी जी की गारंटी से होगा। एक अरब ग्राम वाशी अपने एक अरब ग्राम देवता के साथ बहुत भारी पड़ेगें।

इस अभियान में हम गांव वालों से प्रार्थना करेंगे कि जिसने गांव सरकार बनाने का वादा किया है और जो गांव देवता का सम्मान कर रहा है उसको वोट दीजिए।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का वक्तव्य

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि माननीय चंद्रभूषण पाण्डेय से मैं कुछ दिन पहले मिला तो बातचीत से मुझे लगा निश्चित रूप से इनकी मानसिकता और कांग्रेस पार्टी की मानसिकता काफी मेल खाती है, और अपने साथ इनका सहयोग मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपने वक्तव्य में आगे कहा कि जो चंद्रभूषण पाण्डेय की सोच है वह हमारे स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने सपना देखा था, गांव की सरकार और गांव को मजबूत बनाने की जो एक विचार, एक सोच लाई थी, कि हर एक गांव की अपनी मुख्यमंत्री जैसी एक कैबिनेट हो जो गांव-गांव में काम करे और गांव का विकास हो पर वो असमय चले गए इसलिए वह पूरी चीजें साकार नहीं हो पाई। उसी को लेकर नैतिक पार्टी के अध्यक्ष चंद्रभूषण पांडेय आगे चल रहे हैं,और इसी मुद्दे को लेकर नैतिक पार्टी बिना कोई शर्त के कांग्रेस पार्टी के साथ आई है। साथ ही चुनाव से लेकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में नैतिक पार्टी के हर एक कार्यकर्ता और जस्टिस चंद्रभूषण पांडेय जी का कांग्रेस पार्टी को पूरा सहयोग मिलेगा। निश्चित तौर से मैं आपका स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

*नगर में हटाया गया अतिक्रमण,पक्षपात का आरोप*

  जालौन-उरई  । नगर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें स्थानीय प्रशासन सहित भारी पुलिस...

 *बाजार के कचड़े के ढेर में  आग से निकलता विषैला धुआं ग्रामीणों के जीवन से खिलवाड़* 

जगम्मनपुर –उरई  । बाजार में झाड़ू लगाकर एकत्रित किए गए कचड़े के ढेर में सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन...

*समितियों में सचिव की मनमर्जी से किसानों को खाद की किल्लत*

    जालौन-उरई । खाद की किल्लत से किसान परेशान तो वहीं समिति के सचिवों की मनमर्जी से किसान अपने...

साबरमती ने कारसेवकों के ज़िंदा दहन की त्रासदी को किया सजीव

  उरई | कालपी रोड स्थित सिने गृह का खचाखच भरा हाल , सांस रोके परदे पर तैर रहे...