उरई | बुंदेलखंड मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन के तत्वावधान में मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी को विकास भवन सभागार में सौंपा गया।
संस्था के अध्यक्ष स्वतंत्र मान्यता प्राप्त पत्रकार के पी सिंह ने जिलाधिकारी से कहा कि जिले में वसूलीबाज पत्रकारों पर कड़ी कार्रवाई की जाये क्योंकि इससे सभी पत्रकारों की छवि धूमिल होती है | इसके अलावा पत्रकारों को रेलवे यात्रा की जो रियायत समाप्त की गई थी उसको तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाय | इसके अलावा राज्य सरकार के लखनऊ,दिल्ली एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थित अतिथि गृहों में जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रियायती किराए पर अस्थाई कक्ष देने में भेदभाव बरता जाने लगा है जबकि इसके पूर्व ऐसा नहीं होता था अस्तु राज्य संपत्ति अधिकारी को इस संबंध में उचित दिशा निर्देश जारी करने की कृपा करें। इसी के साथ साथ राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को राज्य परिवहन निगम की बसों में पांच हजार किलोमीटर तक की निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है जबकि जिला स्तरीय पत्रकारों को मात्र ढाई हजार किलो मीटर तक की यात्रा की सुविधा है | यह भेदभाव समाप्त किया जाय | दोनो हो स्तरों पर निशुल्क बस यात्रा की सुविधा बिना किसी किलोमीटर के प्रतिबन्ध के प्रदान करने का कदम उठाया जाय । ज्ञापन में तीसरा बिंदु बेहद महत्वपूर्ण है जिसमे पत्रकारो के लिए चिकित्सा बीमा का दायरा पांच लाख रुपए से बढ़ाकर पच्चीस लाख रुपए कने की मांग की गयी है | अन्य मांग में विकास एवं जन कल्याण से संबंधित सरकारी समितियों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को शामिल करने का शासनादेश जारी करने का आग्रह किया जाए ।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से कहा गया है कि आशा है कि आप हमारे ज्ञापन को सहानुभूतिपूर्वक संज्ञान लेकर इस पर समुचित कार्यवायी करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा, सुनील शर्मा,सुधीर त्रिपाठी,देवेंद्र त्रिपाठी, अशोक पुरवार आदि मौजूद थे |