उरई | विलुप्त हो रही भारतीय लोक संस्कृति के संरक्षण एवं उन्नति के लिये पारस इंडिया संस्था द्वारा विजन आईएएस के कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर अंतर्गत लोकरंग सांस्कृतिक महोत्सव के दो दिवसीय आयोजन का शुभारम्भ टाउन हॉल के मैदान में हुआ | उद्घाटन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोक रंग संस्कृति को बढ़ावा देना है, जिसमें विभिन्न प्रदेशों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे।
लोकरंग सांस्कृतिक उत्सव में पहले दिन बुंदेलखंड की लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें लोकगीत बुंदेली वानी, कार्तिक गीत तथा बुंदेलखंड से जुड़ी कलाकृतियों और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का नाटक प्रस्तुत किया गया | इस दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि पारस इंडिया संस्था और विजन आईएएस द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है, जिससे बुंदेलखंड की लोक कला संस्कृतियों को बढ़ावा दिया जा सके, उन्होंने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन है, जिसमें छात्र छात्राओं और ग्रामीणों और समाज से जुड़े हुए हर वर्ग के लिए कार्यक्रम, लोक कला और संस्कृति के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। बच्चों में एक प्रतियोगात्मक भाव हो, उनमें पठन-पाठन का अच्छे से संचार हो और समन्वय रहे, इसीलिए विजन आईएएस और पारस संस्था द्वारा कल्चरल एक्टिविटीज कार्यक्रम कराए जा रहे है और यह बहुत अच्छा प्रयास है | इससे हमारे बुंदेलखंड के कई जिले के लोग लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर पारस इंडिया संस्था के निदेशक अरविंद कुमार सिंह, विजन आईएएस कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार, नरेंद्र, आदित्य, शिवानी, वरुण, अजय , संचालक आनंद कुमार सिंह, स्कूल के छात्र-छात्राएं, आदि सहित जनपद के गणमान्य व आम नागरिक मौजूद रहे।