कदौरा –उरई | जालौन जिले के कदौरा विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागाँव का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। बुधवार को वार्षिकोत्सव का उद्घाटन उप जिलाधिकारी कालपी हेमन्त पटेल व अपर पुलिस अधीक्षक कालपी देवेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है, तभी शिक्षा फलीभूत होती है। उन्होंने विद्यालय के क्रियाकलापों की सराहना की। स्कूल के प्रधानाचार्या अनुराधा चौधरी ने अभिभावकों के सम्मुख स्कूल की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियो की भी आवश्यकता है । इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान द्वारा बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रमों की प्रशसा करते हुए कहा कि गाँवो में प्रतिभा की कमी नही है बशर्ते उन्हे निखारने के लिए शिक्षक के मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है ।
इस मौके पर स्कूली बच्चों की ओर से लोक गीत और नृत्यों की प्रस्तुति ने सबका मनमोहा। इसके अलावा छात्रों ने नाटक, कविता पाठ, अंग्रेजी भाषण भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक इफ्तिखार आफरीदी, सब इंस्पेक्टर हुकुम सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकान्त,जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, ब्लाक अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, ब्लाक महामंत्री विजय तिवारी, विद्यालय स्टाफ की ओर से अनुरुद्ध सिंह, पीयूष, जमीरे आलम सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोहित कुमार, एसएमसी अध्यक्ष व ग्रामीण जन रामगोपाल, अयूब खान, बेटी देवी, बसंन्ती देवी, युमंद तमाम ग्रामीण मौजूद थे।