कोंच-उरई । रविवार को कोंच तहसील के ग्राम धनौरा में डॉ भीम राव अम्बेडकर का जन्मोत्सव मनाया गया | इस अवसर पर प्रदीप कुमार पटेल के पिता मान सिंह पटेल के स्मृति दिवस के अवसर पर मेडिकल कैम्प के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में 180 मरीजों को जांच करवाकर दवा दी गई।
240 स्कूली बच्चों को कॉपी,किताब, पेंसिल, रबर इत्यादि सामग्री दी गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से एड विजय कुमार पटेल,नैशनल जनमत के संपादक नीरज भाई पटेल, शिव प्रसाद बब्बू मास्टर,ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन, प्रो राम प्रताप सिंह, कालका प्रसाद मुखिया, रतिराम बाबू जी, अवधेश निरंजन झाँसी, विनोद कुमार निरंजन, हरपाल गंगवार,संत कुमार आचार्य व महिलाओं में श्रीमती माधवी निरंजन, श्रीमती सीता निरंजन ने मृत्यु भोज को अभिशाप बताते हुए इस कुरीति से लोगों के उबरने की बात कही।
मेडिकल कैंप की टीम में डॉक्टर डॉ अजीत सिंह झाँसी, डॉ रामकृष्ण झाँसी, डॉ अनुज, डॉ आलोक, डॉ केशवनाथ, डॉ संजीव व उनकी सहयोगी टीम मौजूद रही । इस दौरान टीम बदलाव के सदस्यों में अतुल अहिरवार, श्रवण कुमार, प्रवेश निरंजन,आलोक निरंजन, महेंद्र भाटिया, रविंद्र चौधरी,रविंद्र गौतम, प्रदीप महतवानी,रंजीत सिंह, रिंकू पटेल आदि के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।